परियोजना बिछिया सेक्टर राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन
ओमकार पटेल
राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला परियोजना बिछिया सेक्टर मोचा की पंचायत राता में किया गया जिसमें शासन के नियमों के तहत जिले की कलेक्टर मैडम हर्षिका सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश एवं परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण अभियान के तहत की गई कार्यशाला के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रम माह के दौरान जारी किए जा रहे हैं जिसमें गर्भवती का पंजीयन बच्चों का पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जा रही है एवं पर्यवेक्षक मधुलिका उपाध्याय द्वारा पंचायत तथा शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम मिलकर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस संबंध में नए हितग्राही का पंजीयन अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ दिलवाना स्वास्थ्य एवं पोषण आहार के बारे में चर्चा की गई और सभी ने अपने मत रखें जिसमें महिला बाल विकास की ओर से पर्यवेक्षक मधुलिका उपाध्याय एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राता श्रीमती पुष्पा सिंगरहा सहायिका सुशीला धुर्वे स्वास्थ्य विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अरुंधति सोनी आशा कार्यकर्ता सुशीला मसराम एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम के अन्तर्गत
1. महिला और स्वास्थ्य ,
2. बच्चा और शिक्षा —पोषण भी पढ़ाई भी ,
3. लिंग संवेदनशील , जल संरक्षण एवं प्रबन्धन
4. जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन
आदि विषयों पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के समक्ष गतिविधियां आयोजित की गई । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति निशा वरीवा जी ग्राम पंचायत उपसरपंच श्री झनक लाल साहू जी,ग्राम पंचायत सचिव श्री सरजू सिंह धुर्वे जी सम्मानीय वार्ड सदस्य एवं ग्राम की अन्य महिलाएं किशोरी बालिका , बच्चे आदि उपस्थित हुए ।