रीवा ऑटो चालक ने की ईमानदारी की मिशाल पेश
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india
रीवा-ऑटो चालक मो.मुस्ताक निवासी पी.टी.एस चोराहा का अपने ऑटो में सवारी बेठा के बस स्टैंड आ रहा था तभी बस स्टैंड पहुँच के उसने देखा की कोई अपना बैग ऑटो में भूल गया है तब ऑटो चालक ने उक्त बैग को थाना समान में लाकर दिया फिर उप. निरीक्षक अभिषेक पटेल ,प्रधान आर. कृपाशंकर त्रिपाठी आर. रविकान्त मिश्रा ने उस बैग के मालिक की तलाश कर उसके बैग व बैग में रखे 1 laptop व 3 mobile उसके स्वामी दीप पाण्डेय निवासी जमुनिहा को सुपुर्द कियाl