धामने परिवार में विराजी महालक्ष्मी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- ग्राम सांईखेड़ा के धामने परिवार में सप्तमी तिथि पर देवी महालक्ष्मी विराजित की गई जो की ग्राम के धामने महाराज ने बताया की महालक्ष्मी जी ढाई दिन तक विराजमान रहती है ढाई दिनों के इस उत्सव में रविवार राधा अष्टमी तिथि पर देवी महा लक्ष्मी को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया व नवमी तिथि को माता महालक्ष्मी के दर्शन होते है दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु माता से मन्नत मागते है जिन श्रद्धालु भक्तो की मन्नत पूरी होती है वे अगले साल पुनः दर्शन करने आते है अपनी मन्नत पूरी होने पर माता की ओटी भरते है रात 12 बजे माता का विसर्जन किया जाता है।