पति के मित्र ने किया दुष्कर्म
संवाददाता सुनील यादव
कटनी की घटना पुलिस ने किया मामला दर्ज आरोपी गिरफ्त में माधवनगर थाना क्षेत्र के झिझंरी चौकी अंतर्गत दद्दा धाम कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार 20 वर्षीय विवाहिता युवती के पति कैमौर क्षेत्र में नौकरी करते हैं। कैमोर निवासी युवक राकेश यादव पीड़िता के पति का मित्र हैं और अक्सर पीड़िता के घर आना जाना रहता था।झिझंरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि घटना 31 अगस्त की है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसके पति के दोस्त राकेश यादव का जब फोन आया तो मैं पड़ोस में थी। उन्होंने मुझसे घर आने को कहा तो मैंने सोचा कि मेरे पति भी साथ आए होंगे। पीड़िता ने बताया कि घर पहुंचने पर पति तो साथ नहीं थे लेकिन राकेश यादव ने पूछने पर कहा कि वह आ रहे हैं।इसके बाद राकेश ने पानी पिलाने को कहा। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि जब मैं दरवाजा खोल कर पानी लेने अंदर गई तभी राकेश ने भीतर से दरवाजा बंद कर दिया।इसके बाद युवती के साथ जबरिया दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी जिससे उसने कुछ दिनों तक यह बात किसी को नहीं बताई ।युवती द्वारा यह बात अपने पति को बताए जाने के बाद शनिवार को झिंझरी पुलिस चौकी में एफ आई आर दर्ज की गई है। झिंझरी चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी राकेश यादव निवासी कैमौर के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने पर अपराध दर्ज किया गया है।
रश्मि सोनकर झंझरी चौकी प्रभारी