मंडला

थाना बम्हनी अवैध हथियार रखकर भय का माहौल बनाने वाले पर पुलिस कार्यवाही

Scn news india

योगेश चौरसिया 

घटना का विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 03.09.2022 को दौरान टाउन भ्रमण के जरिये टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बाजा रोड ग्राम प्रेमपुर में अपने हाथ में एक लोहे का बंका लेकर आने जाने वाले लोगो को लेकर चमका कर भय का माहौल बना रहा है। जिसके कारण लोगो मे डर बना हुआ है। कि सूचना पर बम्हनी पुलिस द्वारा बाजा रोड प्रेमपुर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचा तस्दीक पर सूचना रास्त पायी गयी। एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का बंका लिये हुये आने जाने वाले लोगो को चमका कर भय का माहौल बनाते हुये मिला जिसे हिकमअमली से पकड़ कर व्यक्ति से उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम संदीप पिता खेमचंद टेंभरे उम्र 23 साल साकिन ग्राम बम्हौरी थाना बरघाट जिला सिवनी का होना बताया जिससे कब्ज से मौके पर एक लोहे का बंका जिसकी कुल लंबाई 23 इंच जिसमे लकड़ी बांस की मुठ लगी है, मुठ की लंबाई 05 इंच, बंके के फन की लंबाई 18 इंच, फने के बीचो बीच की चौड़ाई 2.3 इंच है जिसे समक्ष पंचानो के दिनांक 03.09.2022 को अवैध शस्त्र (लोहे का बका) को जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25 ए आर्म्स एक्ट का पाये जाने एंव उक्त प्रकरण गंभीर प्रवृत्ति का होने से आम जनता मे डर ऍव भय का माहौल व्याप्त होने के कारण आरोपी द्वारा पुनः उक्त प्रकार का गंभीर अपराध कारित करने एंव आम जनता को डराने धमकाने के अंदेशा पर मौके पर आरोपी को दिनांक 03.09.22 को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 25ए आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर आरोपी का माननीय न्यायालय मण्डला पेश किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जिला उप जेल मण्डला भेजा गया है।

महत्त्वपूर्ण भूमिका:- उक्त पुलिस कार्यवाही में निरी. श्री. नीलेश दोहरे, उनि लक्ष्मीचंद बिसेन, कार्यवाहक प्र. आर. 10 सचिन, आर. क्र. 621 ओमप्रकाश, आर.क्रं. 706 यमुना सनोडिया, आर. क्रं. 658 योगेश धुमकेती, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।