गणेश चतुर्थी एवं आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
रविकांत चतुर्वेदी
देवेंद्रनगर गणेश चतुर्थी एवं आने वाले त्योहार को लेकर देवेंद्रनगर थाने में निरीक्षक जयहिंद शर्मा के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे गणेश चतुर्थी एवं पर्युष्ण पर्व को लेकर चर्चा की गई एवम श्री शर्मा द्वारा बताया गया की सभी पंडालों में रात के एक व्यक्ति को सोने की व्यवस्था हो एवम मूर्ति विसर्जन को लेकर सभी सावधानी बरते बैठक में मुख्य रूप से बीएमओ डॉ अभिषेक जैन ,शिवांगी गुप्ता नगर परिषद अध्यक्ष ,ललित गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष, जयकुमार कुशवाहा उपाध्यक्ष नगर परिषद,हीराजी पटेल मंडल अध्यक्ष, अरविन्द सिंह, आशीष देव बुंदेला,कमलेश जैन,शिवबालक नायक,उमेश शर्मा,हबीब मोहम्मद,निक्की जायसवाल,दिवाकर देव परमार,लकी गौतम,प्रशांत जैन विजय व्यास शैलेष अग्रवाल,पंकज दिवेदी,रामरूप तिवारी उमेश पाठक सहित पत्रकार एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।