ऋषि पंचमी पर उमड़ा ताप्ती घाट भक्तों का जनसैलाब
राजेश साबले जिला ब्यूरो
ऋषि पंचमी के अवसर पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब ताप्ती घाट पर भाद्रपद की शुक्ल पक्ष को पढ़ने वाली पंचमी को ऋषि पंचमी कहा जाता है ऋषि पंचमी के दिन सप्त ऋषि यों की पूजा अर्चना की जाती है माना जाता है कि जाने अनजाने में मनुष्य से हुए पापों को मुक्त करना है तो ऋषि पंचमी का व्रत जरूर करें पंचमी में प्रातः काल से दोपहर तक उपवास कर दोपहर को नदी में जाकर अपामार्ग की दातुन से दांत साफ किए जाते हैं और शरीर में मिट्टी लगाकर स्नान किया जाता है और घर लौटकर गाय के गोबर से पूजा के स्थान को लीपा जाता है इस व्रत को महिला और पुरुष दोनों ही करते हैं लेकिन आज ताप्ती घाट पर सब में ज्यादा महिलाओं की भीड़ थी बड़ी तादाद में आसपास के गांव से महिलाएं एकत्रित हुई थी सभी महिलाओं ने विधि विधान से ताप्ती घाट पर पूजा अर्चना की भक्तों की अपार भीड़ देखकर जिला प्रशासन ने भी अपनी एस डी आर ऐप की टीम तैनात की गई थी क्योंकि ताप्ती नदी में बारिश होने की वजह से पानी का बहाव बहुत तेज है इन सब बातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोई कोताही नहीं बरती जिसमें खेड़ी सावलीगढ़ और झल्लार पुलिस मौके पर मौजूद रही।