पुलिस ने बिरूल बाजार में शांति समिति की बैठक ली
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम बिरूल बाजार मे सांईखेड़ा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा द्वारा आगामी धार्मिक त्यौहार शांति पूर्ण संपन्न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन गया।
थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया की सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में बिरूल बाजार क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है जहा से आए दिन शिकायते आती है जिन्हे कम करने के लिए बिरूल बाजार की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि बिरूल ग्राम मे हो रही विवादित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके
वही आज ग्राम बिरूल बाजार और आस-पास के गांव के लोगो को बुला कर शांति समिति की मौहल्ला चौपाल बैठक ली गई।
वही बिरूल बाजार मे कुछ शिकायते थी जिन्हे मोहल्ला चौपाल के माध्यम से तत्काल आपसी समझौता कर उनका निराकरण किया गया।