कटनी

हंगामे के बाद एसीसी केल्ड्रीज कंपनी नें कर्मचारी के परिजनों कों सरकार के लिखित आश्वासन

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 
कटनी ॥ माधवनगर थानान्तर्गत एसीसी केल्ड्रीज कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी विवेकानदं वार्ड के लखेरा क्षेत्र निवासी श्यामलाल द्विवेदी 47 वर्ष एसीसी केल्ड्रीज कंपनी में हुई मौत के बाद परिजनों नें शव कों ACC के गेट के सामने रख कर सड़क जाम कर लिखित में न्याय उचित मांग करने लगे, काफी गहमा गहमी के बाद एसीसी केल्ड्रीज के अधिकारियों के द्वारा आपस में बातचीत के दौरान HR के Assistant Manager के द्वारा अंतिम निर्णय लेते हुए श्यामलाल द्विवेदी के पुत्र शुभम द्विवेदी के मुआवजा राशि के लिए हस्ताक्षरित लिखित आश्वासन पत्र मृतक के परिजनों कों सौंपा गया जिसमें हस्ताक्षरित सील सहित मुद्रा में पत्र में उल्लेख किया गया है कि स्वर्गीय श्री श्यामलाल द्विवेदी के परिवार को सरकार के नियम अनुसार तथा कर्मचारी क्षतिपूर्ति नियम 1923 के अनुसार जो भी मुआवजा बनेगा प्रापर चेनल की तरफ उनके परिवार को दिया जाएगा । साथ ही परिवार के एक सदस्य कों नौकरी देने की बात भी HR डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर के द्वारा मौखिक रूप से कही गई । जिसके बाद परिजनों नें थोड़ी राहत की सास ली ।