कटनी

पति की लंबी उम्र के लिए हरितालिका तीज व्रत करना सुहागिनों की परंपरा

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

पति की लंबी उम्र के लिए हरितालिका तीज व्रत करना सुहागिनों की परंपरा रही है. यह व्रत पौराणिक काल से होता आ रहा है. महिलाएं भले ही शारीरिक कष्ट में रहें, लेकिन वे यह व्रत नहीं छोड़तीं. उपवास व पूजन कर वे न केवल पति की लंबी उम्र की मन्नत मांगती हैं,

बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा और सुख-समृद्धि की कामना भी करती हैं. पति के साथ परिवार के सभी सदस्यों की खुशहाली की कामना का यह व्रत महिलाओं की निष्ठा व समर्पण का नायाब उदाहरण है. इस बार भी कई महिलाएं पहली बार तीज कर रही हैं. व्रत को लेकर ये काफी उत्साहित हैं. विधि-विधान के साथ यह व्रत रखेंगी और पूजन के साथ तीज की कथा सुनकर भगवान शिव व पावती को अपनी भक्तिनिवेदित करेंगी.