scn news indiaसतना

मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो-कई गायों को बाढ़ के पानी में डंडो से पीट पीट के ढकेला

Scn news india

दिवाकर पांडेय 

सतना जिले के थाना ताला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुईसा एवं विधुई खुर्द के बीच बीहर नदी में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई है जिसमें कुछ लोग गायों को नदी में जबरदस्ती धकेल रहे हैं इन पर कब होगी कार्यवाही।

(एससीएन न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन मूक पशुओं पर बरबर्ता करने वालो पर कार्रवाही होनी चाहिए )