मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो-कई गायों को बाढ़ के पानी में डंडो से पीट पीट के ढकेला
दिवाकर पांडेय
सतना जिले के थाना ताला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुईसा एवं विधुई खुर्द के बीच बीहर नदी में मानवता को शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई है जिसमें कुछ लोग गायों को नदी में जबरदस्ती धकेल रहे हैं इन पर कब होगी कार्यवाही।
(एससीएन न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन मूक पशुओं पर बरबर्ता करने वालो पर कार्रवाही होनी चाहिए )