सरकार की छबि खराब करने पर तुले बिजली विभाग के अधिकारी

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

शहर सहित जिले में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल देकर उपभोक्ता को अधिक भुगतान के लिए मजबूर किया जा रहा है, बिजली विभाग के द्वारा घरेलू उपभोक्ता सहित आम जनता को ठगने का काम कर रही है, वहीं उपभोक्ता को अनाप-शनाप बिल भेजते हैं, जबकि बिल में राशि कुछ कुछ लिखा रहता है, उपभोक्ता के बिल में राशि जरूरत से ज्यादा अंकित होता है, बिजली का खपत कम होने के बावजूद भी बिजली बिल में राशि का विवरण उपभोक्ता को ज्यादा देना होता है, बिल में अनेक प्रकार के त्रुटियां देखना आज के समय मे आम बात हो गया है, जिसे लेकर बिजली विभाग के लापरवाही के कारण उपभोक्ता को हर माह परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ठेका पद्धति होने से मीटर रीडिंग का काम सही नहीं होता है, इसका खामियाजा घरेलू उपभोक्ता सहित आमजन को भुगतना पड़ता है, इसका भी श्रेय बिजली विभाग को ही जाता है।