scn news indiaबैतूल

मिली अनुकंपा नियुक्ति

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 
बैतूल -कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के तहसील कार्यालय शाहपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री संतोष खाडग़ड़े की शासकीय सेवा में रहते हुए 11 सितंबर 2021 को मृत्यु होने के फलस्वरूप स्वर्गीय शासकीय सेवक के द्वितीय पुत्र प्रशांत पिता स्व. संतोष खाडग़ड़े निवासी शाहपुर को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय शाहपुर में भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के आदेश दिए हैं।