युवाओं को सही राह दिखानेे का अभियान चला रहा गायत्री परिवार
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- युवा जोड़ो आंदोलन के तहत ग्राम सांडिया में विकास खंड मुलताई गायत्री परिवार के माध्यम से युवा सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें युवा अपने दिन चर्या के साथ कैसे आदर्श दिनचर्या को अपने जीवन मे जोड़ सकता है इस पर विस्तृत मार्गदर्शन शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि एवं दक्षिण जोन प्रभारी उत्तम गायकवाड जी ने दिया , पर्यावरण को बचाना आज की अति आवश्यकता इस पर जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर जी ने प्रकाश डाला, एवं वित्त ट्र्स्टी मुलताई संजू बरोदे ने संगठन को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता इस पर मार्गदर्शन दिया,कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के अविनाश खंडागरे ने किया वही विकास खंड मुलताई के सचिव नारायण देशमुख एवं युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रामकिशोर बनखेड़े जी एवं ग्राम के खाड़ेजी, ठाकरेजी, सेलकरी जी एवं अन्य परिजन उपस्थित थे।