बैतूल

अमृता देवी के बलिदान दिवस पर नगर पालिका मजदूर संघ ने रोप पौधे

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

गुणवंत बाबा मंदिर परिसर में आम, जाम, जामुन, पीपल बरगद, बेल के पौधे लगाए।

सारनी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध नगर पालिका मजदूर संघ ने रविवार को गुणवंत बाबा मंदिर परिसर पाथाखेड़ा में पर्यावरण संरक्षक अमृता देवी का बलिदान दिवस मनाया एवं पौधरोपण किया। संघ ने अमृता देवी के बलिदान दिवस को पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप मेंमनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

नगर पालिका मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष के.के. भावसार ने बताया कि वरिष्ठ पर्यावरण संरक्षक अमृता देवी का बलिदान दिवस रविवार 28अगस्त को मनाया गया। नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ ने पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हुए इस अवसर पर गुणवंत बाबा मंदिर परिसर में आम, जाम, जामुन, पीपल बरगद, बेल के पौधे लगाए। सभी साथियों ने पर्यावरण संरक्षक अमृता देवी के बलिदान को याद किया। जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने कहा कि अमृता देवी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने प्राणों तक को न्यौछावर कर दिया। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि पौधरोपण व पौधों की देखभाल ही है। इस अवसर पर पर्यावरण मंच जिला बैतूल के संयोजक रामनारायण शुक्ला, बीएमएस के जिला मंत्री विनय डोंगरे, चाणक्य रगड़े, राकेश नामदेव, हरिओम कुशवाह बीएमएस सह मंत्री, ललित सोना इकाई अध्यक्ष, निराकार सागर इकाई सचिव, विनोद परिहार, श्याम सोना, कामदेव, महेश समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।