एबीवीपी ने स्कूलों में चलाया सदस्यता अभियान मंडला/बम्हनी बंजर चौथा दिन
ओमकार पटेल
सदस्यता अभियान जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सामूहिक सदस्यता ग्रहण की…..!
1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिमरुआ..!2. *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लफरा
आनंद मरावी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता लेकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का संकल्प पूर्ण करना है। हम विद्यार्थी परिषद मैं इसलिए जुड़े क्योंकि यह एकमात्र ऐसा संगठन है।
जिसका कार्यक्षेत्र केवल स्कूल कॉलेज तक ही नहीं अपितु समाज और राष्ट्र भी है हम एबीवीपी के सदस्य इसलिये बने क्योंकि यह एकमात्र ऐसा संगठन है जो महापुरुषों को अपना आदर्श मानता है और इसमें मैं नहीं हम की बात की जाती है। एबीवीपी का मुख्य उद्देश्य छात्रसंघ चुनाव ही नहीं राष्ट्र का पुनर्निर्माण है। प्रांत जनजाति सह कार्य प्रमुख आनंद मरावी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पटेल,निखिल पटेल,रितिक हरदा,सुमित मिश्रा,बलराम यादव,विशाल श्रीवास, पंकज मरावी,नीरज यादव, विकेक कुमार वा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।