जो कार्य प्रशासन का है वो कार्य समाजसेवी कर रहे, सड़को में हुए गढ्ढो को भरा
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला – मंडला नगर में सड़को में गढ्ढे होने के कारण बरसात का पानी भर जाता है, जिससे आने जाने वालों राहगीरो को मुसीबतो का सामना करना पड़ता है, वही लोक निर्माण विभाग द्वारा गढ्ढे को नही भरा जा रहा जिससे आये दिन हादसे हो रहे है। जिसको देखते हुए मंडला नगर के युवा समाजसेवियों ने खुद ही स्वयं के खर्च से सड़को में हुए गढ्ढो को भरा जा रहा। कुंभकरण के नींद में लोक निर्माण विभाग सो रहा और गढ्ढो से हादसे नो न्यौता से रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 5 वर्ष से युवा समाजसेवियों ने बरसात के समय स्वयं के खर्च से सड़को में हुए गढ्ढो को भरा है। इनका मानना है अगर 1 व्यक्ति की भी जान बच गयी तो हमारे लिए ख़ुशी की बात होगी। इस कार्य से आमजन ने युवा समाजसेवियों की जमकर प्रशंसा की है और उनके कार्य को सहाराया है।