शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से दशरमा में शिक्षित पढ़ा रहे हैं बच्चों को

Scn news india

उपेंद्र कुमार जिला ब्यूरो 

बलौदाबाजार।जिले अन्तर्गत सैकड़ों शिक्षको के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्कूली छात्र छात्राओं की पढ़ाई बंद होने के कगार पर आ गई थी। जिससे देखते हुए जन भागीदारी साला समिति के द्वारा बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक होकर विकासखंड बलोदा बाजार अंतर्गत ग्राम दशरमा के प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला के जनभागीदारी विकास समिति अध्यक्ष राजेश मरकाम तथा नीलकंठ साहू (गोलू), उपाध्यक्ष तिलकराम साहू, उपसरपंच हरदयाल साहू, सदस्य नेतराम साहू, सुबेलाल घृतलहरे एवं सभी सदस्यों ने स्वयं व गांव के पढ़े लिखे शिक्षित लोगों को प्रेरित कर बच्चों को पढ़ाने सराहनीय प्रयास कर रहे है। शाला विकास समिति के सदस्यों तथा शिक्षित ग्रामीणों के प्रयास से बच्चों की पढ़ाई चल रही है।


अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हुए शिक्षक शिक्षिका जब तक स्कूल वापस नहीं आते है तब तक गांव के युवाओं के द्वारा बच्चों को पढ़ाने में मदद करेगा। आने वाले महीनों में पढ़ने वाले त्योहारों के अवकाश दिनों को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो तथा कोर्स पूर्णता में गांव के दयाराम घृतलहरे, संदीप पैकरा, हरदयाल साहू, सुबेलाल घृतलहरे, गनेशु ध्रुव प्रतिदिन 4 से 5 घंटे स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ा रहे है। इन सभी लोगों के सहयोग एवं शिक्षादान से बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।