मंडला

ABVP ने शुरू किया सदस्यता अभियान, बीजाडांडी नगर ईकाई ने स्कूली विद्यार्थियों को दिलाई सदस्यता

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बीजाडांडी:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एक भारतीय छात्र संगठन हैं. जिसका उद्देश्य छात्र हित व राष्ट्र हित है। विद्यार्थी परिषद् का नारा है- ज्ञान, शील और एकता। विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद 74 वर्षो से राष्ट्र हित व विद्यार्थी हित में सदैव अपना योगदान देता आया है. इसके साथ ही समय-समय पर राष्ट्र की युवा पीढी को राष्ट्रहित में सजग रह कर देश के प्रनत अपने दायित्वों का बोध भी कराता आया है। जिसमे प्रवास पर आए बीजाडांडी नगर विस्तारक प्रवीण (छोटे) ठाकुर ने बताया कि अभाविप छात्र हित के साथ समाज हित के लिए भी काम करती है,।
सदस्यता अभियान में एबीवीपी के कार्यकर्ता स्कूल कैंपस, कॉलेज केंपस एवं अन्य शैक्षणिक स्थान तक पहुंच कर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता करेंगे। एबीवीपी इकाई बीजाडांडी द्वारा नगर में समस्त विद्यार्थियों को सदस्यता अभियान के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य लिया गया है। जो नगर के सभी विद्यालय तक पहुंचकर विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। इसी क्रम में उत्कृष्ट विद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे बीजाडांडी नगर विस्तारक प्रवीण (छोटे) ठाकुर,नगर मंत्री निखिल साहू एवं सूर्यांश बाजपेई आदि कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।