स्टेट हाईवे के किनारे बारिश से एक बड़ा हिस्सा ढहा
राजेश साबले जिला ब्यूरो
खेड़ी परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर खेड़ी सावली गढ़ से 2 किलोमीटर दूर कांशी तालाब के पास रोड किनारे एक बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया। बता दें कि यह रोड अमरावती पुणे अकोला हाईवे को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। जिस पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है। भारी वाहनों के गुजरने के कारण ही रोड के किनारे का हिस्सा बारिश में भरभरा कर गिर गया। इस ओर शासन भी नजरअंदाज कर रहा है शासन। समय रहते इसे ना सुधारा गया तो, कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। क्योंकि एक और खाई है तो दूसरी और तालाब पानी से भरा होने के कारण दुर्घटना और भी बड़ी हो सकती है। सड़क से सिर्फ 2 फीट की दूरी पर गड्डा होने के कारण बड़ी गाड़ी जाने से मुरूम धीरे-धीरे गिर रही है। अगर सावधानी से जल्द ही ठीक नहीं किया आया तो इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है।