कटनी

मारपीट में घायल पूर्व पार्षद का हाल जानने पहुंचे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत पहरुआ मंडी रोड पूर्व कांग्रेस पार्षद राजकिशोर यादव से उनके द्वारा संचालित ढाबे में पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था घटना के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है राज किशोर यादव का हाल जानने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कटनी जिला अस्पताल पहुंचे थे।

जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए उन्होंने अपने बयान में कहा कि मारपीट के कारण उनका कान का पर्दा तक फट चुका है इसके बाद भी संबंधित धाराओं के तहत एसपी सुनील कुमार जैन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया है अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस अधीक्षक पर भाजपा के संरक्षण में कार्य करने करने का आरोप गोविंद सिंह ने लगाया है और कहा कि भाजपा का गुंडा राज मप्र में चल रहा है यह उसी का नतीजा है।