गोटमार मेले का आयोजन
भरत साहू की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में विश्वप्रसिद्ध गोटमार मेला आज, कई होंगे घायल
छिन्दवाड़ा। जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. मेले में नदी के बीचो बीच में झंडा बना हुआ होता है और दोनों ओर से लोग पत्थर की बारिश करते हैं उसके बीच में जाकर जो व्यक्ति झंडा लाता है उस गांव की विजय मानी जाती है यह खेल वर्षों से खेला जा रहा है इसके पीछे कई पुरानी मान्यताएं है यह कार्यक्रम पोला पर्व के दूसरे दिन आयोजित किया जाता है इसमें हजारों लोग उपस्थित होते हैं और पत्थरों से कई लोग घायल हो जाते हैं वहीं गोटमार मेले की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर और एसपी पांढुर्णा पहुंचे. जहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों का कार्य विभाजन किया. इसके अलावा कलेक्टर ने मेला स्थल की साफ-सफाई से लेकर पूरे खेल की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए।