निर्माणाधीन भवनों की छतों में सीपेज न आए- कलेक्टर
राजेश साबले जिला ब्यूरो
निर्माणाधीन भवनों की छतों में सीपेज न आए- कलेक्टर
निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बैतूल – कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्मित हो रहे शासकीय भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इन भवनों की छतों में सीपेज न आए। शुक्रवार को आयोजित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने पीआईयू, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, रेशम विभाग सहित अन्य विभागों के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य उत्तम गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएं। निर्माण कार्यों के लिए चिन्हित स्थानों पर यदि अतिक्रमण की समस्या है, तो संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा भी मौजूद थे।