बिना अनुमति के जुलूस निकालने ,उपद्रव ,पथराव, शासकीय कर्मचारियों के साथ मारपीट पर भिंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पिंटू तोमर
भिण्ड – बिना अनुमति के जुलूस निकालने व आवागमन बाधित करने को लेकर 15 ज्ञात एवं डेढ़ सौ से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, धारा 188, 147, 149 व 341 के तहत मामला दर्ज, पीतम लोधी, लोकेंद्र सिंह, संजू सिंह,विश्वनाथ सिंह, लोकेंद्र बघेल,जीतू, सुमित, दीपक, दिनेश, अजमेर,हीरेंद्र, संजू, राजू, विनोद व सोबरन सिंह नरवरिया सहित डेढ़ सौ दो सौ अज्ञात पर मामला दर्ज, देहात थाने में दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज।