कटनी

यातायात जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई बाइक रैली

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

कटनी । लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों के ग्राफ को कम करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है 22 अगस्त से 28 अगस्त तक इस अभियान के तहत विभिन्न आयोजन किए जाएंगे जिसमें स्लोगन जागरूकता रैली और स्कूलों में भी यातायात जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें स्कूली छात्रों को भी जागरूक किया जाएगा इस अभियान के तहत कोतवाली थाने परिसर से यातायात पुलिस व पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया था.

इस रैली में सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह की भी उपस्थिति रही। रैली शहर भ्रमण के बाद कोतवाली थाने वापस लौटी जिसके बाद रैली का समापन किया गया जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया जिले में अन्य घटनाओं की अपेक्षा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों का ग्राफ अधिक है दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को सचेत करना यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है जिसके तहत इस रैली का आयोजन किया जा रहा है जिससे लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक और सचेत रहें।

पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन