टीआई फरार , एसपी ने किया इनाम घोषित
मनोहर
जबलपुर जोन के बहुचर्चित महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म मामले में फरार आरोपित टीआइ संदीप अयाची की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपित अयाची की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं, लेकिन अब तक उसका सुराग नहीं मिलने पर इनाम की घोषणा की गई है। टीआई पर इनाम घोषित होने के साथ ही पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। बुधवार की रात पुलिस की टीम ने शहर के कुछ स्थानों पर टीआई की पतासाजी भी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस ने बताया कि महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर विगत तीन अगस्त को महिला थाना में आरोपित टीआइ संदीप अयाची के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि प्रकरण दर्ज होने की जानकारी लगने के बाद आरोपित टीआइ अयाची ने पुलिस लाइन कटनी से अवकाश लिया और फरार हो गया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, कुछ दिन पहले पीड़ित महिला आरक्षक ने भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर अयाची की गिरफ्तारी की मांग की थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसे कई तरीकों से डराया जा रहा है। उसके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार टीआइ संदीप अयाची होगा।