बीआरसी एवं एपीसी चयन परीक्षा का परिणाम घोषित
पिंटू तोमर
श्योपुर-बीआरसी एवं एपीसी के लिए 16 अगस्त को आयोजित चयन परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिला परियोजना समन्वयक श्री पीएस गोयल ने बताया कि शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार कुल 90 अंको में से श्री अजय रावत को 60, श्री नरेश कुमार शर्मा को 58, श्री केशव प्रसाद अर्गल को 49.5, श्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज को 46, श्री विजय कुमार इक्का को 44, श्री चरण सिंह रावत को 41, श्री हरेन्द्र नागर को 36, श्री राहुल शर्मा को 22, श्री हरिशंकर बाथम को 20.5 तथा श्री अशोक कुमार डण्डोतिया को 16 अंक प्राप्त हुए है।