सतपुड़ा वैली स्कूल में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

Scn news india

राजेश साबले जिला ब्यूरो 

स्कूल गेम्स की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सतपुड़ा वैली स्कूल में स्कूल डायरेक्टर श्रीमती
दीपाली निलय डागा की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ प्रतियोगिता में आमलाए मुलताईए घड़ाडोंगरीए बैतूल ब्लॉक के 14ए
17ए19 वर्ग में ; बालक बालिका द्ध 100 से अधिक शतरंज खिलाड़ियो ने प्रतियोगिता में भाग लिया और शतरंज
की चाले चली ।


प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल डायरेक्टर दीपाली निलय डागा एवं मुलताई की सीनियर खेल प्रशिक्षक रश्मि बाथरी
ने शतरंज के बोर्ड पर चाल चल के किया ए डायरेक्टर दीपाली डागा ने अपने उद्बोधन मे शतरंज खेल के महत्व
को भी बताया और साथ ही साथ स्टूडेंट्स से भी पूछा कि शतरंज खेलने के क्या फायदे है तब मुलताई की
राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी मुस्कान और सतपुड़ा वैली की मान्या तिवारी ने पूरे जोश के साथ बहोत ही सटीक और
तर्कपूर्ण तरीके से शतरंज का जीवन और शिक्षा में महत्व और फायदे बताये।
प्रतियोगिता के निर्णायक अमित सोनी ने सभी खिलाड़ियो को खेल के अंतराष्ट्रीय नियमो के बारे में बताया
प्रतियोगिता स्विस सिस्टम के आधार पर 3.4 चक्रो में खेली गई प्रत्येक मैच के लिए 30 मिनट का समय दिया
गया और परिणाम नही आने की स्तिथि में 3 मिनट ़ सेकंड इन्क्रीमेंट की

शतरंज घड़ी लगाई गई।

सभी
खिलाड़ियो ने पूर्ण अनुशासन के साथ सच्ची खेल भावना से इस खेल को खेला ।
प्रतियोगिता के दौरान सभी शतरंज खिलाड़ियो ने हाल ही में आयोजित 44 वे वर्ल्ड शतरंज ओलिंपियाड में भारतीय
पुरुष और महिला टीम के शानदार से ब्रॉन्ज़ मैडल जितने पर जोरदार तालियों के साथ बधाई और शुभकामनाये
प्रेषित की।


कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल डॉ वटीए जमीर जिला खेल अधिकारी धर्मेन्द्र पवारए उमाकांत कोकाटे रश्मि बाथरीए
एवं विभिन्न ब्लॉक के खेल शिक्षक सक्रियरूप से उपकस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला शतरंज संघ के ऑर्बिटर दीपके बामने एसंकल्प चौधरीए नितिन बिस्वासए कमलेश
यादव ए कुलदीप सिसोदिया ए मेरिनए दिव्यांशीएभोलाएनितिन सिसोदिया पवन एकमलेश एअखिलेश सभी खेल शिक्षको
ने शतरंज कोच और राष्ट्रीय निर्णायक एवं अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमित सोनी के मार्गदर्शन में
प्रतियोगिता को निर्विवादित एवम उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ के साथ सफ़लता पूर्वक सम्पन्न किया जिनमे स्कूल
ऑफिस से मैनेजर शिवशंकर मालवीय ए ब्रजेश मालीए फिरोज खान एगौतम भैया रामदास भैयाए एवं अन्य स्टाफ का
विशेष सहयोग रहा।