छतरपुर

आग उगल रहे एक हैंडपंप का वीडियो वायरल

Scn news india

विनय गुप्ता जिला ब्यूरो 

छतरपुर जिले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक हैंडपंप का है जिस में से आग निकल रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के गांव कछार का है। पानी की जगह  आग उगलते हुए इस हैंडपंप को देखने के लिए अब दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, तो वहीं ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर पानी देने वाला हैंडपंप अचानक आग कैसे उगलने लगा।

छतरपुर जिले के बक्सवाहा नगर से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव कछार में सब कुछ सामान्य था। लोग रोज की तरह हैंडपंप से पानी भरने के लिए जा रहे थे। गांव में कुल 2 हैंडपंप है, जिनसे गांव के लोग पानी भरते हैं। लेकिन तभी सरकारी स्कूल के पास लगा एक हैंडपंप जिसमें ग्रामीण पानी भरने के लिए गए हुए थे ,अचानक आग फेंकने लगा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर गए। लेकिन हैंडपंप से आग और पानी निकले का सिलसिला नही रुका।