पन्ना

सकल दिगंबर जैन समाज देवेंद्र नगर द्वारा होने वाले दशलक्षण पर्व एवम पंच कल्याणक की तैयारी के लिए की गई बैठक

Scn news india

रविकांत चतुर्वेदी 

सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा दशलक्षण पर्व एवम पंच कल्याणक की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई जिसमे होने वाले पंच कल्याणक पर की गई चर्चा एवम पर्युषण पर्ब में होने वाले कार्यक्रम की चर्चा की गई एवम रूपरेखा बनाई गई जिसमे जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप जैन एडवोकेट उपाध्यक्ष इंद्र कुमार जैन (बट्टू) महिला उपाध्यक्ष श्रीमती साधना जैन एवम श्रीमती राजुल जैन सतीश जैन वा मनीष जैन कोषाध्यक्ष शुभम जैन (माइकल)अध्यक्ष मुनि व्यवस्था सदस्य संदीप जैन प्रमोद जैन संतोष जैन अक्षय जैन प्रशांत जैन (मीडिया प्रभारी) चक्रेश जैन राजकुमार जैन राकेश जैन प्रवीण जैन राजू पुष्पेंद्र जैन (मिंटू) संजू मामा धर्मेंद्र जैन पंकज जैन प्रियांक जैन अनिल जैन सुरेंद्र जैन नीरज जैन उक्त बैठक के दौरान देवेंद्र नगर जैन समाज के और भी सदस्य उपस्थित रहे