कटनी

कुठला थाना को मिली बड़ी सफलता, वांशिग मशीन व जैन मंदिर में चोरी का खुलासा, पांच हजार नगदी एवं वांशिग मशीन सहित पांच आऱोपी गिरफ्तार

Scn news india

नवनीत गुप्ता जिला ब्यूरो 

कटनी । पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन जी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड धाना कुठला उप निरी , प्रिंयका राजपूत द्वारा जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा 05 आरोपियों को नगदी एवं वांशिग मशीन सहित किया गिरफ्तार

आपको बता दें दिनांक 14/07/22 के रात्रि 2 बजे से 5 बजे के बीच गौशाला जैन धर्मशाला झुरही टोला कैलवारा खुर्द में अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे लगभग 20 हजार रुपये की चोरी कर लेने पर थाना कुठला में अपराध क्र 0488/22 , 457,380 धाराके तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था और अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई

जिसमे तलाश दौरान दिनांक 23/08/2022 की सुबह आरोपी दीपक रजक , दीपक सेन एवं तीन नाबालिक बच्चे से 5000 रु नगद के साथ दिनांक 21/08/2022 को थाना कुठला में पंजीबद्ध 564/22, 379,427 धारा के तहत चोरी गई बाशिंग मशीन को बरामद किये

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन द्वारा उक्त मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरूस्कार से पूरस्कृत करने की घोषणा की

इनकी विशेष भूमिका रही
बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत , दीपेन्द्र शर्मा , नीरज पाण्डेय , बृजनन्दन सिंह,अनमोल सिंह, मनू त्रिपाठी ,मनोज दिवेदी , संजय यादव , समशेर सिंह , कमलकांत , रोहित सिंह , नगर सैनिक जयकुमार दाहिया एवं नगर रक्षा समिति सुनील गौतम

बस स्टैंड चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत