बैतूल

अधिक बारिश के कारण दो परिवार के एक साथ मकान गिरने की कगार पर

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सांईखेड़ा:- लगातार हो रही बारिश के चलते गाँव में अधिकांश कच्चे मकानों की नीव कमज़ोर हो रही है लोगो के मकानों में सीपेज आ गया कई लोगो के मकान गिरने की कगार पर है तो व्ही मंगलवार रात 8:00 बजे के लग-भग गाँव के लेखराम सोनी व हंसराज सोनी के मकान की दीवार अचानक गिरने लगी जिसके कारण दोनों परिवार को रात में ही अपने घरो को खाली करना पड़ा जिस समय घर की दीवार गिरने लगी परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल गए नही तो बड़ा हादसा हो सकता था समय रहते घर में रखा सभी सामान तत्काल लोगो की मद्दत से ख़ाली करा लिया गया मकान गिरने के कारण परिवार के लोगो को पड़ोसी के घर में शरण लेनी पड़ रही है ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन से मद्दत की अब आस लिए है परिवार के लोग।