निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ इलाज के नाम पर लूट का परिजनों नें लगाया आरोप
संवाददाता सुनील यादव
कटनी ॥ गरीब होना अपने आप में एक बड़ा अभिशाप है, गरीबी और बीमारी का चोली दामन का साथ है, अगर आप गरीब है ऊपर से बीमारियां घर कर जाय तो मानों इंसान टूट सा जाता है। प्राईवेट अस्पतालों में भार इतना है कि इलाज के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट है। कभी कभी इन प्राइवेट अस्पतालों में आलम ये होता है कि इलाज के लिए सुविधाएं ही नहीं होती है। और बड़ी बात ये कि गरीब इन अस्पतालों के चक्कर काटते ही रह जाते है लेकिन समय पर इलाज नहीं हो पाता है। ताजा मामला कटनी के माँ दुर्गा हास्पिटल का जहॉ पर इलाज कराने के नाम पर भर्ती मरीज संध्या कोल के साथ इलाज में लापरवाही वर्ती जा रही है । संध्या के परिजनों नें अस्पताल प्रबन्धन पर आरोप लगाया है कि icu में भर्ती कराने का चार्ज लेकर मरीज को बिगड़ी हालत में जर्नल वार्ड में भर्ती कर दिया गया जहॉ पर मरीज संध्या कोल की हालत नाजुक बनी हुई है , जब परिजनों नें इस संबंद्ध में जानकारी लेनी चाही तो अस्पताल प्रबन्धन नें icu का अलग चार्ज लगने की बात कही गई । परिजनों का आरोप है की प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट मची हुई है और सही इलाज भी नही किया जा रहा । वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।