तेज हवा के कारण पान की दुकान पर गिरा पेड़ बाल-बाल बचा दुकान संचालक
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- सोमवार दोपहर के समय तेज हवा व बारिश के कारण पशु चिकित्शालय की बाउण्ड्री के किनारे लगा पेड़ अचानक पान की दुकान पर गिर गया जिसके कारण दुकान के पिछले हिस्से की दीवार व दुकान के ऊपर लगा टिन सेट छतिग्रस्त हो गया पेड़ जिस समय गिरा दुकान संचालक गुलाब पवार उस समय दुकान के अंदर ही थे वो तो अच्छा हुआ पेड़ या दीवार उनके ऊपर नही आई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।