scn news indiaभोपाल

चारो तरफ पानी पानी,अति वर्षा से प्रभावित इलाकों का दौरा

Scn news india

हर्षिता वंत्रप 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल हुई अति वर्षा से प्रभावित इलाकों का हेलीकाप्टर से दौरा किया ।प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर आमजन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा की नागरिक चिंता न करें, चुनौती की इस घड़ी में हम सब साथ हैं। राहत एवं बचाव कार्य में मैं और ‘टीम एमपी’ कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।