“सेंसेशनल जंगल” प्रदर्शनी का दिल्ली में हुआ शुभारंभ
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला के चित्रकार आशीष कछवाहा के चित्र हो रहे है प्रदर्शित
मंडला – चित्रकार आशीष कछवाहा के चित्रों की प्रदर्शनी “सेंसेशनल जंगल” का शुभारम्भ त्रिवेणी गैलरी, त्रिवेणी कला संगम 205, तानसेन मार्ग, नई दिल्ली में हुआ। 31 अगस्त तक चलेने वाली इस प्रदर्शनी का आयोजन मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रज़ा की जन्म शताब्दी के अवसर पर रज़ा फाउंडेशन द्वारा किया गया है। कलाकार आशीष कछवाहा ने बताया कि यह उनके लिए गर्व की बात है है कि रज़ा फाउंडेशन के सहयोग से देश की राजधानी में उनकी एकल प्रदर्शनी लगी है। इसके पहले भी वो विभिन्न जगहों पर अन्य कलाकारों के साथ अपने चित्र प्रदर्शित कर चुके है लेकिन यह पहला मौका है जब उनके चित्रों की एकल प्रदर्शनी आयोजित हो हुई है।