कटनी

अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज इकाई कटनी ने किया जनप्रतिनिधियों एवं मेघावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

Scn news india

नवनीत गुप्ता कटनी 

कटनी – प्रदेश की तरह कटनी में भी आज में भी अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज इकाई कटनी के द्वारा नदीपार स्थित दृढोमर वैश्य समाज धर्मशाला में पंचायत चुनावों में विजयी हुए कटनी जिले के स्वजातीय बंधुओं का डाँक्टर राजेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि एवं मेधावी छात्र छात्रों का सम्मान हुआ जिसमे कटनी जिले के त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य ,सरपंच,पंच एवं नगर निगम पालिका में वार्ड पार्षदो जो जीत हासिल की है एवं ऐसे छात्र छात्रों को वर्ष 2021-2022 में जिनके दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में आये बच्चों को सील्ड एवं जनप्रतिनिधियों को साल ,माला के साथ सील्ड द्वारा सरोज बच्चन नायक जी ने सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया

जिसमे कटनी जिले के अखिल भारतीय दृढोमर वैश्य समाज ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने बनाया और समाज को एक नई दिशा मिली जिससे वैश्य समाज के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।