रीवा

भारत यात्रा पर सायकल से निकले भरत पहुंचे रीवा

Scn news india

कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india

रीवा-सामाजिक बुराइयों को दूर करने व युवाओं को नशा के प्रति सचेत करने की भावना को लेकर नागपुर निवासी 54 वर्षीय दिलीप भरत मलिक रविवार की दोपहर रिमझिम फुहारों के बीच भारत यात्रा के पहले चरण में सतना से होकर रीवा पहुंचे।54 वर्षीय श्री मलिक ने चर्चा में बताया कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर सपूतों बेटी बचाओ स्वच्छता सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भी इसी साल 26 जनवरी को साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले हैं 45711 किलोमीटर की यात्रा चार चरणों में पूरी करेंगे जिसके लिए उन्होंने अपने अनुसार 15 महीने का वक्त तय कर रखा है 1 दिन में सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर की साइकिल चलाते हैं यात्रा का समापन नागपुर में ही करने का इरादा है अभी तक 17000 किलोमीटर की यात्रा श्री मलिक कर चुके हैं इस दौरान वे झांसी ग्वालियर पुणे मुंबई सूरत जम्मू कश्मीर जैसी जगह पहुंच कर स्कूली बच्चे युवाओं को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा दे रहे।