शहीद जवान को श्रदांजलि देने उमड़ा जन सैलाब
बिछिया से ओमकार पटेल की रिपोर्ट
उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएल एफटी के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल के शहीद जवान गिरजेश उद्दे को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। बी एस एफ हेड कांस्टेबल गिरजेश उद्दे त्रिपुरा में पदस्थ थे। रविवार की सुबह शहीद जवान का पार्थिव शरीर लेकर सेना के जवान जैसे ही जिले में प्रवेश किए। उन्हें जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीँ सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एवं विधायक अशोक मसकोले , बिछिया थाना प्रभारी, एस राम मरावी ,प्रधान आरक्षक जय पांडे एवं समस्त स्टाफ द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।