
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम के बरसो पुराने तालाब में पानी अधिक हो जाने के कारण रिसाव होने लग गया जिसके कारण तालाब के पिछली ओर बनी धड़ी दीवार में दरार आ गई जिसके कारण पानी रिसाव होने लग गया ग्राम पंचायत ने इसकी मरमत समय पर नही कराई तो तालाब फुट भी सकता है।
