श्री कृष्ण जन्मोंत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में विशेष साज-सज्जा के साथ श्री राधा कृष्ण के गीतों की रही धूम।

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

श्री कृष्ण जन्मोंत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मंदिरों में विशेष साज-सज्जा के साथ श्री राधा कृष्ण के गीतों की रही धूम।

भैंसदेही:- भैंसदेही नगर के साथ ही संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के विभिन्न मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण के जन्म- उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर संपूर्ण क्षेत्र श्री राधा- कृष्ण के गीतों के साथ गुंजायमान रहा। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजन अर्चन के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इधर भैंसदेही विकासखंड के ग्राम चिल्कापुर (गुदगांव) में स्थित प्रसिद्ध श्री राधा- कृष्ण मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए श्री कृष्ण जन्म- उत्सव मनाया। यहां संगीत प्रेमियों व श्रद्धालुओं ने श्री राधा कृष्ण के गीतों के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगाए। संपूर्ण क्षेत्र श्री राधा-कृष्ण के गीतों से गुंजायमान रहा। इस बीच श्रद्धालुओं ने श्री राधा कृष्ण के… हाथी घोड़ा पालकी.. जय कन्हैया लाल की… व बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजबाला.. जैसे गीतों पर जमकर डांस किया। इस बीच श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण को झूला झूलाकर जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणमान्य नागरिक, मातृशक्तियां, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में दही,माखन व मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।