सीमेंट की बोरी लेकर सीढ़ी पर चढ़ रही महिला की गिरने से मौत
राजेश साबले जिला ब्यूरो
महिला सीमेंट की बोरी लेकर सीढ़ी पर चढ़ रही थी इसी दौरान उसका संतुलन बिगडऩे की वजह से वह बोरी सहित गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीमा कुमरे उम्र 26 वर्ष निवासी नसीराबाद चिचोली मजदूरी का कार्य करती है जिसमें महिला कल अपने काम पर थी और भवन निर्माण में मजदूरी का कार्य कर रही थी तभी सीढ़ी से सर पर सीमेंट की बोरी ले जाते समय महिला अचानक अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई। वहीं सर पर रखी सीमेंट की बोरी महिला के गले पर गिर गई जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई थी जिसे तत्काल चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था परंतु महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे चिचोली से बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
जिस दौरान महिला कि जिला अस्पताल पहुंचते समय तक मौत हो गई जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों ने बताया है कि महिला के दो बच्चे हैं एक लडक़ा और एक लडक़ी वही महिला का पति भी राजस्थान में मजदूरी का कार्य करता है। फिलहाल आज महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।