कृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिया आयोजित की
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम पंचायत बानूर में पीपल चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर समस्त ग्राम वासीयों ने मिलकर मटकी फोड़, पैदल मटकी फोड़, बच्चों के डांस का आयोजन किया आर्मी मेन सूरज ने माखन से भरी मटकी फोड़ी पैदल मटकी फोड़ में तन्नू बड़ोदे ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में समस्त ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास से भाग लिया एवं उत्साह के साथ आनंद लिया। जिस दौरान विशाल डोंगरे ने बतलाया की विगत 2 वर्ष से ग्राम में युवाओं द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्राम के बच्चें महिलाऍ युवा पुरुष सभी हिस्सा लेते है। पैदल मटकी फोड़ में तन्नु बड़ोदे ने बाजी मारी एवं बानूर से आर्मी में सेवा देते सुरज डोंगरे ने माखन मटकी फोड़ी। जिस दौरान आयोजन समिति के पंकज पांसे, मयुर डोंगरे, जयदीप बड़ोदे, रितेश डोंगरे, विवेक बड़ोदे, जितेन्द्र देशमुख, नयन डोंगरे, योगराज गीदकर, योगेश बुआड़े, लक्की डोंगरदिये, रुपेश मर्सकोले, अर्पित धुर्वे आदि उपस्थित रहे।