अंधेरगर्दी -महिला के सिर में चोट आने पर रूई की जगह लगाया गर्भनिरोधक गोली का पैकेट
मनोहर
̊ मुरैना जिले की पोरसा तहसील में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ एक महिला के सिर पर चोट आने पर वह अस्पताल पंहुची थी। डाक्टरों ने उसके जख्म पर रूई की जगह गर्भनिरोधक गोली का पैकेट लगा कर पट्टी बांध दी। और मुरैना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जब ,महिला जिला अस्पताल पंहुची तो जिलाअस्पताल के डाक्टरों के होश उड़ गए। महिला के सर पे पट्टी खोलते ही गर्भनिरोधक गोली का पैकेट निकला जिलाअस्पताल के डाक्टरों ने इस बात का खुलासा किया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।