संस्कार कान्वेंट स्कूल पोहर में जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- कृष्ण जन्माष्टमी पर पोहर के संस्कार कान्वेंट स्कूल में बच्चों ने जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री रामराव पवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कि गई कार्यक्रम में राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालयीन स्टाफ श्रीमती ज्योति पवार , सुरेखा परिहार प्रियंका कापसे, पूनम माकोड़े , अक्षय मालवीय , सोनाली पवार, काजल पवार, गीता पवार एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।