कलेक्टर ने अचानक हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंचकर किया निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
- कलेक्टर ने अचानक हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंचकर किया निरीक्षण।
- यहां की लाइब्रेरी, ई-लेबोरेटरी एवं इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी के निर्माण एवं व्यवस्थाओं पर जताई खुशी।
आज बैतूल के संवेदनशील कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस अचानक भैंसदेही वि.खं. के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर पहुंच गए,जहां उन्होंने जनभागीदारी एवं अन्य मदों से निर्मिति बायो,केमेस्ट्री एवं फीजिक्स की पृथक-पृथक ई-लेबोरेटरी एवं लाईब्रेरी का गंभीरता से निरीक्षण कर खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने हाई स्कूल लेवल के इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी का भी अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की। इस संदर्भ में उन्होंने प्राचार्य संदीप राठौर से विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा प्राचार्य श्री राठौर ने विद्यालय की गतिविधियों के संदर्भ में कलेक्टर को विस्तार से अवगत कराया। संवेदनशील कलेक्टर श्री बैस ने विद्यालय के अवलोकन के दौरान एक ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालय में इस तरह की व्यवस्था होने पर अत्यंत खुशी जहिर करते हुए प्राचार्य संदीप राठौर एवं स्टॉफ की प्रशंसा की। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने भाव विभोर होते हुए विद्यालय के लिए अपनी ओर से कंप्यूटर सिस्टम तथा शासकीय स्तर पर छात्रहित में विद्यालय को लगने वाली समस्त आवश्यक सामग्री अविलंब उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त करते हुए प्राचार्य संदीप राठौर को आवश्यक सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कलेक्टर ने भविष्य में विद्यालय के हित में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त शिल्पा जैन, भैंसदेही एसडीएम के सी परतें,तहसीलदार श्री कालमेघ, विकास खंड शिक्षा अधिकारी भैसदेही जी सी सिंह सहित हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर का स्टाफ मौजूद था।