अव्यवस्था के खिलाफ विद्युत विभाग का किया जायेगा घेराव:- जयंती महेश तिवारी
मैहर- विद्युत विभाग के उदाशीन और तानाशाह रवैये को लेकर जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा की पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर किसान और आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है कई ग्रामों में पिछले चार दिन से बिजली नही है विद्युत विभाग के अधिकारी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते है की लाईट फाल्ट है सुधार कार्य चल रहा है। आज किसान लाईट न होने के कारण रोपाई नही कर पा रहा है बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे भरी बरसात में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। बिजली बिल में लगातर बढ़ोतरी हो रही है उसमे कोई कमी नही है बिना लाईट के बिल कई गुना बढ़ रहे हैं गांव के आम आदमी का न्यायलय से विद्युत विभाग के वारंट में लोग जेल भेजे जा रहे है। जबकि कई गांव में ट्रांसफार्मर नही बोल्टेज की समस्या है। जिला पंचायत सदस्य ने इसकी घोर निन्दा करते हुए कहा की जब विद्युत विभाग बिजली ही नही दे पा रहा तो यूल जलूल बिल गरीब जनता से क्यों वसूला जा रहा है। विद्युत विभाग अपनी हरकतों से बाज आए अन्यथा अब जनविरोध झेलने को तैयार रहे श्रीमती तिवारी ने कहा आम जनता की लड़ाई के लिए जो करना पड़ेगा हम करेगे और क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित जनपद सदस्यों सरपंचों से भी विनम्र अपील कि है जनता ने जिस आशा और और उम्मीद से हमें चुना है हम उनकी समस्या का निवारण करने में खरा उतरने का प्रयास करें यह लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे तभी संभव है आप सभी लोग भी इस विद्युत विभाग के आंदोलन में सहभागी बने और अपनी सक्रिय भूमिका निभा कर समस्या के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करें।
कामता तिवारी
संभागीय ब्यूरो रीवा
Scn news india