ब्रेकिंग न्यूज – ताप्ती घाट के पास वाटर फॉल में हादसा,युवती की डूबने से मौत

Scn news india

ब्रेकिंग न्यूज

फिर हुआ हादसा एक युवती की डूबने से मौत ताप्ती घाट के प्रसिद्ध हनुमान जी के पास वाटर फॉल में हुआ हादसा।

जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर लोखंडी पुलिया के पास पहाड़ी में झरने में चिचोली निवासी मयूरी आर्य उम्र 22 साल की सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से पानी में डूबने से मौत हो गई।  बता दें कि मयूरी आर्य अपनी सहेलियों के साथ झरना देखने गई थी सभी सहेलियों के साथ झरने देखते वक्त है सेल्फी लेते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी हंड्रेड डायल को दी गई सूचना मिलते ही खेड़ी पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंच चुके थी।  मयूरी आदि के साथ खुशबू फूलचंद सूर्यवंशी दीक्षा साहू पायल अनिल पार के तरुण रोशन बेले तृप्ति गोरबंद विशाल खातरकर लक्ष्मी जोड़ आदि सहेलियों के साथ मयूरी झरना देखने गई थी।