सदभावना के लिए कार्य करने हेतु जग मंडल अंजनिया में ली शपथ
ओमकार पटेल बिछिया अंजनिया
कार्यालय वन परीक्षेत्र अधिकारी जग मंडल (सा,) पूर्व (सामान्य) वन मंडल मंडला अंजनिया में आज सदभावना दिवस जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने हेतु आज जग मंडल अंजनिया में ली गई शपथ जिसमें
आर पी वीलेन्द्र उपवन वनपाल, अर्जुन विश्वकर्मा वनपाल , लक्ष्मी नारायण अवस्थी, फिरोज खान वनरक्षक, अभिषेक शुक्ला वनरक्षक, अनिल मार्को, पहलाद श्रीवास, नरेशवरी धुर्वे ,गीता व्यायाम, अनीता उइके, प्रिया गौतम एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
155-ग्राम-पंचायत-दिवारा-सरपंच-श्रीमती-अनीता-सरवटे-सचिव-यैयां-लाल-साहू