कटनी

खबर का असर – कन्हवारा में 24 घंटे में बदला खराब ट्रांसफार्मर प्रशासन ने दिखाई सक्रियता

Scn news india

संवाददाता सुनील यादव 

  • कन्हवारा में 24 घंटे के अंदर बदला खराब ट्रांसफार्मर प्रशासन ने दिखाई सक्रियता
  • किसानों ने सामूहिक फांसी लगाने एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन

कटनी । मंगलवार को ग्राम कन्हवारा के दर्जनों किसान 20 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को एमपीईबी द्वारा नहीं बदले जाने की पीड़ा लेकर कचहरी स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे और ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम से तीन दिवस के अंदर समाधान की मांग की और चेतावनी दी थी कि अगर समाधान नहीं हुआ खराब ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो किसान सामूहिक फांसी लगाएंगे उक्त समस्या को मीडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया हरकत में आए विद्युत विभाग ने बुधवार को ही आनन-फानन में ट्रांसफार्मर बदलकर किसानों को बिजली आपूर्ति प्रारंभ कर दी है।स्थानीय किसानों ने एसडीएम से मीडिया धन्यवाद ज्ञापित किया है। गौरतलब है कि कन्हवारा के किसान कृषि बिजली नहीं मिलने से काफी परेशान थे उनकी धान की फसल सूख रही थी और खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में विद्युत विभाग भी रुचि नहीं ले रहा था।